मन करता है फ़िर कोई अनुबंध लिखूं ,
गीत गीत हो जाऊँ ऐसा छंद लिखूं ,
सरसों की राग्रून चितवन दृष्टि कर गई सिंदूरी,
योगी को वियोगी कह कर हो गयी बेला अंगूरी,
लिखना ही है तो भुजबंध लिखूं ।
सुख से पंगु अतीत विसर्जित कर दूँ जमुना के जल में ,
आगत से ऐसा भावी सम्बन्ध लिखूं ,
हस्ताक्षर में निर्विकल्प आनंद लिखूं.
Tuesday, February 24, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment